आग या किसी गरम चीज से अचानक से जल जाने से शरीर में पड़ जाते हैं । कभी - कभी फफोलों में मवाद भी आजाता है ।
Photo courtesy - Wikimedia
जल जाने पर 19 घरेलु उपाय
आग या किसी गरम चीज से अचानक से जल जाने से शरीर में पड़ जाते हैं । घी, तेल , दूध , चाय , भाप , गरम तवे से जलने से भी फफोले जाते हैं । काफी तेज जलन होती है । कभी - कभी फफोलों में मवाद भी आजाता है ।
इसके घरेलू उपाय निम्नलिखित हैं ।
- सबसे पहले जले हुये हिस्से को ठंडे पानी में डालकर रखें ।
- दही के पानी में थोड़ा सा चूना मिलाकर जले हुये स्थान पर लगायें । यह नुस्खा तेल से जलने पर ही उपयोग करें ।
- किसी अम्ल से जल जाने पर अधिक से अधिक समय पानी में रखें उसके बाद मेहंदी या अनार के पत्तों को पीसकर लेप लगायें
- आग से जल जाने पर तारपीन के तेल में कपूर मिलाकर लेप करें ।
- नारियल के तेल में मोम मिलाकर गरम करें और ठंडा होने पर मरहम की तरह लगायें ।
- गाय के घी में बड़ की जड़ , रक्त चंदन , रसौट, तवाखीर , गेरूकी पर लगायें जलन कम होगी
- कच्चे तिल के तेल में जौका भुना हुआ आटा मिलाकर लेप लगायें ।
- तिल के तेल में खाने का चूना मिलाकर धोंटे और उसका लेप जले हुये स्थान पर लगायें ।
- बथुए का रस जले हुये स्थान पर लगायें ।
- मुलहठी को चंदन के साथ पानी में घिसकर लेप करें ।
- मुलतानी मिट्टी को दही में मिलाकर जले हुए स्थान पर लेप करें ।
- तुलसी की पत्तियों को शनी में पीसकर उसका लेपजले हुए स्थान पर लगायें ।
- गेहूँ के आटे को पानी में घोलकर लेप की तरह लगायें ।
- नारियल के तेल में तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर तथा मेथी के दाने को बारीक पीसकर मरहम की तरह लगायें ।
- गरमी के दिनों में बेल का गुदा पानी में घोलकर लगाने से भी आराम मिलता है ।
- बरगद के पत्तों को दही में पीसकर जले हुये स्थान पर लगायें इससे जलन कम होती है ।
- कच्चे दूध में जायफल घिसकर लगाने से जलन शांत चाय का पानी उबालकर उसे ठंडा करके जले हुये स्थान पर लगायें ।
- कच्ची गाजर को पीसकर जले हुये स्थान पर लेप करें ।
- देशी गाय के घी में पीपल की छाल मिलाकर लगाने से जलन मिटती है ।
0 टिप्पणियाँ