जल जाने पर 19 घरेलु उपाय

आग या किसी गरम चीज से अचानक से जल जाने से शरीर में पड़ जाते हैं । कभी - कभी फफोलों में मवाद भी आजाता है ।

               

     Photo courtesy - Wikimedia

  

जल जाने पर  19 घरेलु उपाय 


आग या किसी गरम चीज से अचानक से जल जाने से शरीर में पड़ जाते हैं । घी, तेल , दूध , चाय , भाप , गरम तवे से जलने से भी फफोले जाते हैं । काफी तेज जलन होती है । कभी - कभी फफोलों में मवाद भी आजाता है ।

इसके घरेलू उपाय निम्नलिखित हैं । 


  1. सबसे पहले जले हुये हिस्से को ठंडे पानी में डालकर रखें । 
  2. दही के पानी में थोड़ा सा चूना मिलाकर जले हुये स्थान पर लगायें । यह नुस्खा तेल से जलने पर ही उपयोग करें । 
  3.  किसी अम्ल से जल जाने पर अधिक से अधिक समय पानी में रखें उसके बाद मेहंदी या अनार के पत्तों को पीसकर लेप लगायें 
  4. आग से जल जाने पर तारपीन के तेल में कपूर मिलाकर लेप करें । 
  5. नारियल के तेल में मोम मिलाकर गरम करें और ठंडा होने पर मरहम की तरह लगायें । 
  6. गाय के घी में बड़ की जड़ , रक्त चंदन , रसौट, तवाखीर , गेरूकी पर लगायें जलन कम होगी 
  7. कच्चे तिल के तेल में जौका भुना हुआ आटा मिलाकर लेप लगायें । 
  8. तिल के तेल में खाने का चूना मिलाकर धोंटे और उसका लेप जले हुये स्थान पर लगायें । 
  9. बथुए का रस जले हुये स्थान पर लगायें । 
  10. मुलहठी को चंदन के साथ पानी में घिसकर लेप करें । 
  11. मुलतानी मिट्टी को दही में मिलाकर जले हुए स्थान पर लेप करें । 
  12. तुलसी की पत्तियों को शनी में पीसकर उसका लेपजले हुए स्थान पर लगायें । 
  13. गेहूँ के आटे को पानी में घोलकर लेप की तरह लगायें । 
  14. नारियल के तेल में तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर तथा मेथी के दाने को बारीक पीसकर मरहम की तरह लगायें । 
  15. गरमी के दिनों में बेल का गुदा पानी में घोलकर लगाने से भी आराम मिलता है । 
  16. बरगद के पत्तों को दही में पीसकर जले हुये स्थान पर लगायें इससे जलन कम होती है । 
  17. कच्चे दूध में जायफल घिसकर लगाने से जलन शांत चाय का पानी उबालकर उसे ठंडा करके जले हुये स्थान पर लगायें । 
  18. कच्ची गाजर को पीसकर जले हुये स्थान पर लेप करें । 
  19. देशी गाय के घी में पीपल की छाल मिलाकर लगाने से जलन मिटती है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ