अफीम

 वास्तव में अफीम एक औषधि है । जिसके ठीक ढंग से प्रयोग करने पर कई रोग ठीक हो जाते हैं । इसे व्यसन बनाना सर्वथा अनुचित है ।

अफीम



Photo courtesy - Wikipedia

लोग अफीम का नशा करते हैं । अफीम पोस्त के फल का रस है , जिसे निकालकर बाद में आग पर पका - पकाकर अफीम बनाते हैं । अफीम का नाम आते ही कुछ लोग बेतरह चौंक उठते हैं , क्योंकि हमारे देश कश्मीर , बिहार , हिमाचल में पाई जाती है । 

       अफीम को जलाकर व चावल के बराबर भस्म गुल रीगन में मिलाकर कान में डालें तो कान का दर्द ठीक हो जाता है । वास्तव में अफीम एक औषधि है । जिसके ठीक ढंग से प्रयोग करने पर कई रोग ठीक हो जाते हैं । इसे व्यसन बनाना सर्वथा अनुचित है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ