न्युमोनिया भगाने के 10 घरेलु उपाय

जब फेफड़ों में लगातार दर्द रहने लगे तो न्युमोनिया कहलाता है ।इस बीमारी में फेफड़ों में कफ बढ़ जाता है । छाती में तेज दर्द रहता है । रोगी को बेहोशी आने लगती है


Photo Courtesy - pxhere.com

न्युमोनिया भगाने के 10 घरेलु उपाय


जब फेफड़ों में लगातार दर्द रहने लगे तो न्युमोनिया कहलाता है । यह मुख्यः रूप से ठंड लग जाने के कारण तथा फेफड़ों में सूजन आ जाने से हो जाता है । सर्दी , गर्मी में परिवर्तन एका एक पसीना आना , जीवाणुओं द्वारा संक्रमण आदि के कारण हो जाता है । इस बीमारी में फेफड़ों में कफ बढ़ जाता है । छाती में तेज दर्द रहता है । रोगी को बेहोशी आने लगती है । श्वास लेने में कष्ट होता है और खाँसी की भी शिकायत रहती है । 

इसका घरेलू उपचार निम्न लिखित है । 


  1. गेहूँ की जगह जौ की रोटी और गर्म जल लगातार पिलाने से न्युमोनिया में काफी लाभ होता है । 
  2. हल्दी की गांठ को बालू में भूनकर उसका चूर्ण बना लें तथा दिन में दो - बार गर्म पानी के साथ सेवन करें । 
  3. यदि बच्चों को न्युमोनिया हो जाये तो सरसों के तेल में तारपीन का तेल मिलाकर पसलियों की मालिश करें । 
  4. अदरक और तुलसी का रस बराबर मात्रा में निकालकर शहद के साथ चाटने से काफी आराम मिलता है । 
  5. मुनक्के के बीज निकालकर उसमें रत्ती भर हींग भरकर लगातार खाने से लाभ मिलता है । 
  6. बच्चों के लिये 1 चुटकी हींग पानी में घोलकर पिलाने से जमा हुआ कफ बाहर निकलता है । 
  7. चार - पाच काली मिर्च , 2 लौंग , 1 रत्ती हींग और चार पाँच तुलसी के पत्तों का रस इन सबको शहद के साथ मिलाकर दिन में दो बार प्रयोग करें । 
  8. तारपीन का तेल, कपूर और सरसों का तेल क्रमश : 2 : 1 : 1 में मिलाकर रोगी की छाती पर मलने से बीमारी में आराम मिलता हैं । 
  9. गिलोय का सत्त - पिपल का चूर्ण शहद में मिलाकर पीने से न्युमोनिया में लाभ होता है । 
  10. घी + दूध + मिश्री + पिपल +शहद इन सभी को 6 : 4 : 5 : 2 : 6 मिलाकर काढ़ा बनाकर पीयें । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ