1/2 चम्मच अशोक की जड़ का चूर्ण शहद के साथ चाटने से रक्त प्रदर में आराम मिलता है ।
Photo courtesy - wikipedia
रक्त प्रदर भगाने के 4 घरेलु उपाय
- लौकी के बीजों को छीलकर घी में भूनें और मिश्री डालकर हलवा बनायें । प्रातःकाल खाली पेट खायें लाभ होगा ।
- 1/2 चम्मच अशोक की जड़ का चूर्ण शहद के साथ चाटने से रक्त प्रदर में आराम मिलता है ।
- अशोक की छाल 100 ग्राम तथा सफेद चंदन , कमल का फूल , अतिस , आँवला , नागरमोथा , जीरा , चिते की छाल 50-50 ग्राम लेकर बारीक पावाडर बनायें अब 10 ग्राम चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर चाटें ।
- अरहर के पत्तों का रस पानी में घोलकर पीयें।
0 टिप्पणियाँ