समय या दिन में कभी भी कामेच्छा मात्रा से ही जब वीर्य स्खलित हो जाये तो उसे स्वप्न दोष कहते हैं। कामुक दृश्यों , सिनेमा देखने या अश्लील किताबों को पढ़ने से कामुक भावनायें मन में बैठ जाती हैं ।
स्वप्नदोष भगाने के ९ घरेलु उपाय
Photo Courtesy - pxhere.com
समय या दिन में कभी भी कामेच्छा मात्रा से ही जब वीर्य स्खलित हो जाये तो उसे स्वप्न दोष कहते हैं। कामुक दृश्यों , सिनेमा देखने या अश्लील किताबों को पढ़ने से कामुक भावनायें मन में बैठ जाती हैं । जो स्वप्न में आती हैं । इसी कारण वीर्य स्खलित जाता है ।
इसे दूर करने के कुछ घरेलू नुस्खे इस प्रकार है ।
- प्रातः ताम्रपात्रा में रखा हुआ ठंडा पानी पीने से यह बीमारी दूर होती है । गर्म प्रकृति वाले लोगों को यह नुस्खा अवश्य अपनाना चाहिए ।
- प्रातःकाल शहद के साथ केला खाने से स्वप्नदोष में आराम मिलता है ।
- सूखा धनिया और मिश्री बराबर मात्रा में पीसकर ठंडे पानी के साथ लें । स्वप्नदोष की शिकायत दूर होगी । मुलहठी का चूर्ण शहद और गाय के घी के साथ मिलाकर लेने से स्वप्न दोष दूर होता है ।
- गुलकंद को गाय के दूध में मिलाकर पीने से स्वप्न दोष दूर होता है ।
- 10 ग्राम बबूल का गोंद रात में भिगों दें तथा सुबह मिश्री के साथ मिलाकर पीयें ।
- प्रातः काल आँवले का चूर्ण और मिश्री बराबर मात्रा में मिलाकर लेने से स्वप्नदोष ठीक होता है ।
- पका केला मिश्री के साथ खाने से भी स्वप्न दोष दूर होता है ।
- विषय वासना व हस्तमैथुन से दूर रहें , सदा प्रसन्ना रहें तथा अच्छी संगत में रहें ।
- योग और व्यायाम करें । अवश्य लाभ होगा ।
0 टिप्पणियाँ