पीलिया रोग अधिकांशतः पानी की अशुद्धि के कारण होता है । इसका मुख्य कारण शरीर में सही ढंग से खून ना बनना है । इस कारण शरीर में पीलापन आ जाता है ।
पीलिया (जॉन्डिस) भगाने के १८ घरेलु उपाय
Courtesy - Wikimedia
पीलिया रोग अधिकांशतः पानी की अशुद्धि के कारण होता है । इसका मुख्य कारण शरीर में सही ढंग से खून ना बनना है । इस कारण शरीर में पीलापन आ जाता है । सबसे पहले आखों में पीलापन आता है उसके बाद शरीर और मूत्र पीला होता है । भूख न लगना , भोजन को देखकर उल्टी आना , मुह का स्वाद कड़वा होना , नाड़ी की गति धीरे चलना आदि लक्षण हैं । इसके साथ - साथ शरीर में खुजली, अनिद्रा और कमजोरी महसूस होती है ।
पीलिया के घरेलू उपचार निम्न लिखित हैं ।
- गिलोय का चूर्ण एक - एक चम्मच सुबह - शाम सादे पानी के साथ लेने से पीलिया रोग में लाभ मिलता है ।
- मूली और गाजर के कोमल पत्ते नमक लगाकर खाने चाहिये । और ताजे गन्ने का रस दिन में 2-3 बार निंबू डालकर पीना चाहिये ।
- कडवे नीम के कोमल पत्तों का रस निकालकर उसमें मिश्री मिलाकर गरम करें । ठंडा होने पर रोगी को पिलायें । पीलिया जड़ से खत्म हो जायेगा । इसके अलावा रस और घी और शहद के साथ चाटने पर आराम मिलता है ।
- त्रिफला चूर्ण शहद में मिलाकर सुबह - शाम चाटने से पीलिया में काफी लाभ मिलता है ।
- गिलोय चूर्ण शहद में मिलाकर चाटने से भी पीलिया में आराम मिलता है इसके साथ साथ काली मिर्च का चूर्ण भी शहद में मिलाकर लेसकते हैं ।
- बडे हरड़ का पावडर गुड के साथ मिलाकर खाने से आराम मिलता है ।
- त्रिफला चूर्ण का काढा बनाएँ उसमें मिश्री और घी मिलाकर सेवन करें ।
- गिलोय के पत्तों को पीसकर मट्टे के साथ मिलाकर पीने से भी आराम मिलता है ।
- एक चुटकी छोटी हरड़ का चूर्ण शहद के साथ चाटने से पीलिया में आराम मिलता है ।
- बेल के पत्तों का रस निकालकर उसमें चुटकी भर काली मिर्च का चूर्ण मिलाएं और सुबह - शाम दो - दो चम्मच पीयें ।
- सौ ग्राम गुड के साथ पान में खाने वाला एक तोला खानेसे पीलिया में तत्काल आराम मिलता है
- एक - एक हफ्ते के अन्तराल पर लगातार तीन - चार बार लेने से पीलिया समाप्त हो जाता है ।
- एक तोला साँठ का चूर्ण शहद केसाथ मिलाकर सुबह - शाम उपयोग करें ।
- त्रिफला + गिलोय + अडूलसा + कुटकी + चिरायता इन पाँचों काकान बनाकर सुबह - शामलेनेसेपीलिया में आराम मिलता है ।
- बथुए के बीज का चूर्ण बनाकर सुबह - शाम एक - एक चम्मच सादा पानी के साथ सेवन करें ।
- प्याज को बारीक काटकर नींबू के रस या सिरके में डालकर खाने से लाभ होता है ।
- आलुबुखारा खाने से पीलिया में आराम मिलता है ।
- खरबुजा खाने से भी रोगी को आराम मिलता है ।
0 टिप्पणियाँ