पायरिया रोग काफी हानिकारक है । प्रतिदिन दाँतों की सफाई न होने से अन्न के कण दांतों में सड़न पैदा करते हैं । मसुड़ों को जरासा दबाने से या ब्रश करने पर या मंजन करने पर खून निकलता है ।
Photo courtesy - wikipedia
पायरिया भगाने के 12 घरेलु उपाय
पायरिया रोग काफी हानिकारक है । प्रतिदिन दाँतों की सफाई न होने से अन्न के कण दांतों में सड़न पैदा करते हैं । मसुड़ों को जरासा दबाने से या ब्रश करने पर या मंजन करने पर खून निकलता है । यदि ध्यान न दें तो यह रोग काफी बढ़ जाता है तथा दांत निकालने भी पड़ सकते हैं।
इसके घरेलू उपाय निम्नलिखित हैं ।
- सेंधा नमक, कालीमिर्च , तम्बाखू की पत्तियों को समान मात्रा में लेकर बारीक पावडर बना लें । इस पाउडर को सरसों के तेल में मिलाकर मंजन करें ।
- पीपल की ताजी दतून करने पर दांत मजबूती से जम जाते हैं ।
- कत्था + मालश्री की छाल+ नीम का छाल + सेंधा नमक + दो लौंग सभी समान मात्रा में लेकर बारीक चूर्ण बना लें और दांतों में मंजन की तरह लगायें ।
- फिटकरी + खिला सुहागा + सेंधा नमक बराबर मात्रा में लेकर बारीक चूर्ण बना लें तथा मंजन की तरह उपयोग करें ।
- जीरा सेंधा +नमक हरड़ + दालचीनी + शुद्ध कुचला + सुपारी + मौलश्री की छाल + अकरकरा समान मात्रा में लेकर किसी बन्द बर्तन में जलायें तथा बाद में महीन पावडर बनायें और मंजन की तरह उपयोग करें ।
- नीम की कोमल पत्तियाँ , कालीमिर्च , और काला नमक का पावडर बनाकर प्रतिदिन प्रातःकाल सेवन करने से लाभ होता है ।
- इलायची + लौंग +खस के तेल ( तीनोंका तेल ) को बराबर मात्रा में मिलाकर दांतो पर मलने से पायरिया ठीक होता है ।
- आँवला जलाकर उसमें थोड़ा सेंधा नमक मिलाकर सरसों के तेल में रगड़ने से पायरिया दूर होता है ।
- लालदवा ( पोटेशियम परमेंगनेट ) पानी में मिलाकर कुल्ला करने से तथा मसुड़ों पर नीम का तेल लगाने से पीव कम होता है ।
- नीम की कोमल पत्तियों का काढ़ा बनाकर दिन में दो - तीन बार कुल्ला करने से आराम होता है ।
- मेंहदी का काढ़ा बनाकर इसी भांति कुल्ला कर सकते हैं ।
- मौलश्री की छाल को बारीक पीसकर चूर्ण बना लें । सुबह - शाम दांतों , पर मलें ।
0 टिप्पणियाँ