नाक में चोट लग जाने से या किसी प्रकार के संक्रामक रोग से अथवा सिर की गर्मी से अक्सर नाक से खून निकलने लगता है । बच्चों में यह बीमारी अधिकांश देखी जाती है ।
Photo by Andrea Piacquadio from Pexels
नाक के रोग भगाने के 12 घरेलु उपाय
नाक में चोट लग जाने से या किसी प्रकार के संक्रामक रोग से अथवा सिर की गर्मी से अक्सर नाक से खून निकलने लगता है । बच्चों में यह बीमारी अधिकांश देखी जाती है ।
इसको ठीक करने के घरेलू उपाय निम्न लिखित हैं ।
- सबसे पहले रोगी को सीधा लिटाकर ठंडे पानी से सिर धोयें । उससे खून निकलना बंद होगा ।
- धनिये के पत्तों का रस या प्याज का रस नाक में डालने से खून निकलना बंद हो जाता है ।
- आंवला पीसकर घी में भूने और नाक पर लेप करें ।
- दूध में केला मथकर खाने से काफी लाभ होता है ।
- रात में भिगोई हुई मुलतानी मिट्टी का लेप नाक पर लगाने से नकसीर बंद होती है ।
- नींबू के रस में थोडा आंवले का रस मिलाकर नाक में डालने से नकसीर बंद होती है ।
- केले के पत्तों का रस नाक में डालने से अथवा अनार के छिलकों का रस नाक में डालने से नकसीर बंद होती है ।
- रोगी को छाछ और दही की लस्सी पिलाने से आराम मिलता है ।
- प्याज के रस को गर्म करके नाक में डालने से आराम मिलता है ।
- हरे धनिये के पत्तों के रस में थोडा सा कपूर मिलाकर दो - दो बूंद नाक में डालने से आराम मिलता है ।
- आंवला तथा मुलहठी को बराबर मात्रा में मिलाकर चूर्ण बनायें और गाय के दूध के साथ सुबह - शाम 1-1 चम्मच सेवन करें ।
- नाक के बाहर फिटकरी का लेप लगाने से भी नकसीर बंद होती है ।
1 टिप्पणियाँ
Gonzo's Quest considered one of the|is among the|is doubtless certainly one of the} top-rated slot machines of all time by players, casinos, and casino critics alike. You should by no means play online poker or choose slot machines on unlicensed casino websites. No matter how impressive an online casino is, you want carry out slightly research|to perform a little analysis} earlier than you start to spin reels need to|if you would like to} get any chance to win 1xbet korea at slots. Everyone wish to play unfastened slots with the angle to win each time the reels spins.
जवाब देंहटाएं