मासिक धर्म की अनियमितता भगाने के 5 घरेलु उपाय

     आम की सुखी पत्तियाँ आग में जलाकर पावडर बनायें और पानी में घोलकर पीयें बीमारी में लाभ मिलेगा ।



  Photo courtesy - wikipedia

  

मासिक धर्म की अनियमितता भगाने के 5 घरेलु उपाय 



  1. मैथी , गाजर और मूली के बीजों को बराबर मात्रा में लेकर बारीक पीसें तथा 1 चम्मच चूर्ण को अशोकारिष्ट , ( 1 चम्मच ) के साथ नियमित पीयें, अनियमितता ठीक हो जायेगी । 
  2. लाल गुड़हल के फलों को कांजी के साथ पीसकर पीयें । 
  3. आम की सुखी पत्तियाँ आग में जलाकर पावडर बनायें और पानी में घोलकर पीयें बीमारी में लाभ मिलेगा ।
  4. तेजपात का काढ़ा पीने से काफी लाभ होता है।
  5. 1 चम्मच भूना सुहागा पानी में मिलाकर पीयें । मासिक धर्म की अनियमितता दूर होगी । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ