लकवा / पक्षाघात भगाने के १० घरेलु उपाय

पेट में अधिक गैस बनने , मस्तिष्क पर वायु का दबाव पडने और हृदय पर वायु का दबाव बढ़ने से शरीर पर वायु का झटका लगता है । 



Photo by Steven HWG on Unplash


लकवा / पक्षाघात भगाने के १० घरेलु उपाय 



लकवा / पक्षाघात होने पर रोगी का आधा शरीर संवेदनहीन हो जाता है । पेट में अधिक गैस बनने , मस्तिष्क पर वायु का दबाव पडने और हृदय पर वायु का दबाव बढ़ने से शरीर पर वायु का झटका लगता है । इसी के परिणाम स्वरूप व्यक्ति लकवे का शिकार हो जाता हैं । स्नायु शिथिल हो जाते हैं । शरीर का आधा भाग टेढा हो जाता है । उस भाग में सुन्नता रहती है तथा छुने पर कोई संवेदना नहीं होती । दिमाग भी काम करना कम कर देता है । 

इसके घरेलू नुस्खे निम्न लिखित हैं। 


  1. राई और अकरकरा को बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण बनायें । तथा उसे शहद में मिला कर पेस्ट बनायें और दिन में 3 बार जीभ पर मले लकवे की शिकायत दूर होगी । 
  2. 250 मी . ली . लीटर गाय के दूध में 8-10 लहसुन की कलियाँ डालकर उबालें । गाढ़ा होने पर रोगी को पिलायें । बीमारी में आराम मिलेगा । 
  3. सौंठ और उड़द खालकर उसका पानी पीने से लकवे में काफी लाभ होता है । 
  4. एक चम्मच कपास की जड़ का चूर्ण शहद में मिलाकर चाटने से लाभ मिलता है । 
  5. लहसुन की 5-6 कच्ची कलियों को पीसकर शहद में मिलाकर चाटें । 
  6. उड़द + कौंच के बीज + एरंड की जड + बला + हींग + सेंधा नमक और थोड़ा शहद - सभी बराबर मात्रा में लेकर काढ़ा बनायें और रोगी को पिलायें । बीमारी में आराम मिलेगा । 
  7. 250 ग्राम सरसों के तेल में थोड़ी काली मिर्च पीसकर डालें और मालिश करें । 
  8. सन के बीजों का चूर्ण शहद में मिलाकर रोगी को चटायें।लाभ मिलेगा । 
  9. कुचले के पत्तों , सांभर का सींग तथा सौंठ - तीनों बराबर मात्रा में लेकर पानी में पीयें और लकवे वाले स्थान पर लगायें । 
  10. तुलसी के 8-10 पत्ते , सेंधा नमक और दही की चटनी बनाकर लकवे वाले स्थान पर लेप करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ