अपराजिता

मूत्र संबंधी रोगों का इलाज भी इससे होता है । अपराजिता के आर्द्रमूल के स्वरूप की नसवार लेने से आधे सिर का दर्द दूर हो जाता है।


                   

अपराजिता
Photo Courtesy - Wikimedia


अपराजिता


अपराजिता इसका संस्कृत नाम आसफीता , काल्ली गरणी है । यह सफेद और नीले रंग के फूलों वाली होती है । इसकी बेलें लंबी होती हैं । दोनों प्रकार की कोपल बुद्धि को बढ़ाने वाली हैं ।

        मूत्र संबंधी रोगों का इलाज भी इससे होता है । अपराजिता के आर्द्रमूल के स्वरूप की नसवार लेने से आधे सिर का दर्द दूर हो जाता है। इसकी जड़ स्निग्ध मूत्रकारक , मृदु और विरेचक है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ