आधा सीसी (माइग्रेन) भगाने के १६ घरेलु उपाय

आधा सीसी दर्द ज्यादातर दिन के दौरान होता है।  यह अत्यधिक मानसिक श्रम, पेट में हवा की अवधारण और शरीर में धातु दोष के कारण होता है।  



Photo by Andrea Piacquadiofrom Pexels


आधा सीसी (माइग्रेन) भगाने के १६ घरेलु उपाय  


आधा सीसी दर्द ज्यादातर दिन के दौरान होता है।  यह अत्यधिक मानसिक श्रम, पेट में हवा की अवधारण और शरीर में धातु दोष के कारण होता है।  यह पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक आम है।  आधे सीसी की बीमारी सिर के आधे हिस्से में ही होती है और तेज दर्द होता है और मरीज बेचैन हो जाता है। इसके घरेलू उपचार इस प्रकार हैं।  
  1. छोटे सेब के चूर्ण को शहद के साथ चाटना लाभकारी है।  
  2. एक तोला नौसादर और तीन ग्राम कपूर दोनों को पीसकर माथे पर लेप करें।  
  3. संतरे के छिलके का रस नथुने में लगाएं जहाँ आधा सीसी दर्द न हो।  अर्थात्, यदि सिर के दाहिने भाग में दर्द हो, तो इसे बाएं नथुने में डालें और यदि बायीं भुजा में दर्द हो, तो इसे दाहिने नथुने में डालें।  
  4. मेहंदी के पत्तों को पीसकर माथे पर लेप करें।  
  5. दर्द के समय, दोनों नथुनों  १-१ बूंद शहद डालें और ऊपर की ओर खींचें।  
  6. तुलसी  मंजरी का चूर्ण बनाकर शहद के साथ चाटें 
  7. सरसों का तेल नाक में डालने और दर्द के समय ऊपर की ओर खींचने से दर्द में बहुत आराम मिलता है।  
  8. तम्बाकू के पत्ते और लौंग दोनों को मिलाएं और गर्म करने के बाद स्कैल्प पर लगाएं।
  9. लौंग, हींग और लहसुन का चूर्ण बनाकर तेल में पकाएं और उस तेल को सुबह-शाम नासिका में डालें। 
  10. देशी गाय का घी नासिका में डालें।  
  11. एक चुटकी नौसादर और आधा चम्मच अदरक का रस शहद में मिलाकर रोगी को चाटें। 
  12. तरबूज के बीज के साथ काली मिर्च + सौंफ + लौंग + बाईबिडंग - इसे बराबर मात्रा में पीसकर गाय के दूध में मिलाकर पिएं।  
  13. बबूल की गोंद, काली मिर्च और तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाएं और इसे माथे पर लगाएं।  
  14. त्रिफला, हल्दी और नींबू के छिलके को बराबर मात्रा में लेकर काढ़ा बनाकर रोगी को दें। 
  15. एक पेस्ट बनाने के लिए सूखे धनिया, बेल के पत्तों और आंवले के पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर माथे पर लगाएं।  
  16. आधे सीसी के दर्द में, नारियल पानी की कुछ बूंदें नाक में और उस तरफ डालनी चाहिए जिससे दर्द हो रहा हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ