नीबू

एक तोला मलाई में चौथाई नीबू निचोड़कर रोजाना मुंह पर लगाने से चेहरे का रंग साफ होगा तथा मुंहासे मिट जाएंगे ।लेप को तिराहे पर फेंक दें । 

 नीबू


           Photo Cortesy - Almanac


  1. नीबू के रस में हींग पीसकर तनिक आग पर गर्म करके उसमें रुई की फुरेरी भिगोकर दाढ़ के छिद्र में रख दो । टीस मिट जाएगी और चैन पड़ जाएगा ।
  2. एक तोला मलाई में चौथाई नीबू निचोड़कर रोजाना मुंह पर लगाने से चेहरे का रंग साफ होगा तथा मुंहासे मिट जाएंगे ।लेप को तिराहे पर फेंक दें ।
  3. आधा पाव पानी में एक नीबू निचोड़कर पीने से पेचिश बंद हो जाएगी ।
  4. कागजी नीबू काटकर उस पर 6 माशे पिसा हुआ कत्था लगाकर रात को चुपचाप छत पर रख दें । सुबह दोनों टुकड़ों को चूस लें । चूसा हुआ नीबू श्मशान में गाड़ दें । खून बंद हो जाएगा ।
  5. वमन होती हो तो एक नीबू लेकर उसके दो भाग करें । एक में काला नमक , मिर्च पीसकर भरें, दूसरे में एक रत्ती खांड भरें । पहले खांड वाला भाग चूसें , फिर नमक मिर्च को चूसें या नीबू की शिकंजी पीएं तो आराम होता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ