इस रोग में मुत्राशय में दर्द होता है । और बार - बार पेशाब जाने की इच्छा होती है और पेशाब करते समय मुत्राशय में जलन और दर्द रहता है
Photo courtesy - wikipedia
मुत्राशय प्रदाह ( जलन ) भगाने के 13 घरेलु उपाय
इस रोग में मुत्राशय में दर्द होता है । और बार - बार पेशाब जाने की इच्छा होती है और पेशाब करते समय मुत्राशय में जलन और दर्द रहता है कष्ट के साथ पेशाब आती है ।
इस बीमारी के घरेलू उपचार निम्न लिखित हैं ।
- प्रतिदिन गाजर का रस पीने से जलन में आराम मिलता है ।
- चौलाई के पत्तों का सूप, हींग ,जीरा मिलाकर पीने से दर्द में कमी आती है ।
- चावल के मांड में मिश्री मिलाकर पीने से बीमारी में लाभ होता है ।
- 5-6 ताजे आँवले का रस निकालकर उसमें शहद मिलाकर पीयें ।
- त्रिफला चूर्ण का काढ़ा गुड़ मिलाकर पीने से आराम मिलता है ।
- लौकी तथा तोरई उबालकर जौ की रोटी के साथ खाने पर आराम मिलताहै ।
- दो प्याज की गांठ को बारीक काटकर 1 ग्लास पानी में उबालें । पानी आधा रहने पर छानकर पीयें ।
- अनार के छिलके का पाउडर बनायें । ताजे पानी से 1 चम्मच दो - तीन बार प्रतिदिन सेवन करें ।
- आधा किलो मुली के पत्तों का रस निकालकर उसमें 3 चम्मच कलमी शोरा मिलाकर पीने से पेशाब की जलन में आराम मिलेगा ।
- ककड़ी को बारीक काटकर और उसमें मिश्री मिलाकर सलाद के रूप में खाने से पेशाब का रोग खत्म होता है ।
- पोस्ता दाना + सुखा आँवला + हल्दी तीनों बराबर मात्रा ( 10 ग्राम ) में लेकर पाउडर बनायें फिर इसे आधा किलो पानी में भिगो दें । सुबह वह पानी छानकर पीयें रोग ठीक होगा ।
- धनिया + सुखा आँवला - सफेद चंदन मिश्री 10-10 ग्राम मात्रा में लेकर पानी में भिगों दे प्रातःकाल खाली पेट वह पानी छानकर पीलें ।
- 4 चम्मच मुली का रस जरा सा सेंधा नमक डालकर पीयें ।
0 टिप्पणियाँ