मुँह के छाले भगाने के १६ घरेलु उपाय

 ज्यादा गर्म चीजों को खाने से, आमाशय की गड़बड़ी, रक्त की अशुद्धि आदि से भी हं हैं । य छाले कभी जीभ की नोक पर तो कभी पूरी जीभ पर निकलते हैं ।



Photo from Google reuse




 मुँह के छाले भगाने के १६ घरेलु उपाय 


मुँह के छाले प्रायः पेट की गड़बड़ी से होते हैं । ज्यादा गर्म चीजों को खाने से, आमाशय की गड़बड़ी, रक्त की अशुद्धि आदि से भी हं हैं । य छाले कभी जीभ की नोक पर तो कभी पूरी जीभ पर निकलते हैं । छार के कारण मुँह में बार - बार पानी आने लगता है । इन छालों में जलन तथा दर्द हो है । होठों पर भी छाले आ जाते हैं । इनके घरेलू उपाय निम्न लिखित है । 

1 ) भोजन के बाद सौंफ ( पिसी हुई ) के पानी से कुल्ला करें । आराम मिलेग ।
2 ) तुलसी के पत्तों का रस जीभदाँतों पर लगायें । छाले ठीक होंगे । 
3 ) दो चम्मच हल्दी का चूर्णपानी में उबालकर उससे कुल्ला करें । गुड़ चूसने से भी आराम मिलता है । 
5 ) नीम का गोंद चूसने से छालों में कमी आती है । 
6 ) गूलर का दूध छालों पर लगायें । 
7 ) मुलहठी के काढ़े का गरारा करने पर छाले कम होते हैं । इस काढ़े थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं । 
8 ) जामुन के मुलायम पत्तों अथवा बेर के पत्तों का काढ़ा बनाकर कुल करें । 
9 ) गाय के दूध में एक चम्मच घी डालकर पीयें । 
10 ) कच्चे करेले का रस निकालकर पानी में मिलायें , उस पानी से कुल करें । 
11 ) हरे पुदीने को पानी में उबालें तथा उबले पानी से ( ठंडा करके ) कुल्ल करें । 
12 ) गाय के घी में कपूर डालकर गर्म करें । ठंडा होने पर जीभ पर लगा छाले निश्चित रूप से कम होंगे । 
13 )मेथी के दानों को पानी में उबालें । उस पानी से गरारा करें । 
14 ) मेहंदी की पत्तियों को चबाने से छाले ठीक होते हैं ।
15) हरी दूब का काढ़ा बनाकर कुल्ला करें । छाले कम होंगे । 
16 )  लाल दवा जीभ पर लगाने से ( लार निकलने दें ) छाले कम होते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ