कान के रोग कान में कई प्रकार के रोग हो सकते हैं । कान का बहना ,फोड़े - फुन्सी कार्ण शूल , बहरापन आदि हैं ।
Photo courtesy - Wikipedia
कान के रोग - फोड़े फुन्सी और दर्द भगाने के 16 घरेलु उपाय
कान के रोग कान में कई प्रकार के रोग हो सकते हैं । कान का बहना ,फोड़े - फुन्सी कार्ण शूल , बहरापन आदि हैं ।
कान में फोड़े फुन्सी और दर्द होने पर निम्न लिखित उपचार कर सकते हैं ।
1) सरसों का तेल कान में डालने से फोड़े - फुन्सी ठीक होते हैं ।
2 ) तिल्ली के तेल में लहसुन की कलियों को पकायें और यह तेल ठंडा होने पर कान में डालें ।
3 ) दर्द होने पर प्याज का रस गर्म करके कान में डालने पर आराम मिलेगा ।
4) तुलसी के पत्तों के रस में थोड़ा सा कपूर मिलाकर गर्म करें और कान में डालें ।
5) कान में गौमुत्र डालने से फोड़े फुन्सी ठीक होते हैं ।
6 ) लहसुन , मूली और अदरक तीनों का रस मिलाकर कान में डालने से आराम होता है ।
7 ) नीम का तेल , बेल का तेल और लहसुन का तेल बराबर मात्रा में मिलाकर कान में डालने से लाभ होता है ।
8) केले के तने का रस कान में डालने से कान का दर्द ठीक होता है ।
9 ) तुलसी के पत्तों के रस में जरा सा कपूर घोंटकर कान में डालने से फोडे - फुन्सी में आराम मिलता है ।
10 ) कान में स्वमुत्र डालने से कान का दर्द रूक जाता है ।
11 ) सरसों के तेल में थोड़ा सा बचका चूर्ण डालकर पकायें तथा ठंडा होने पर बूंद बूंद करके कान में डालें ।
12 ) नीम के तेल में थोड़ा शहद मिलाकर कान में डालने से दर्द ठीक होता है ।
13 ) धतुरे का रस कान में डालने से कान का दर्द रूक जाता है ।
14 ) चुकन्दर के पत्तों का रस कान में डालने से भी कान का दर्द मिटता है ।
15 ) सेम की पत्तियों का रस गरम करके कान में डालने से कान का दर्द ठीक होता है ।
16 ) बरगद का दूध कान में डालने से कान का दर्द रूक जाता है ।
0 टिप्पणियाँ