इमली का महत्व

बवासीर के मस्सों पर इमली के फूलों का रस निकालकर लगाने से दर्द में आराम आ जाता है । प्रायः पोंछकर चौराहे पर रखवा दें । भरपूर लाभ होगा ।

इमली


Photo courtesy - wikipedia

          यदि किसी का गला पक जाए तो उसे इमली के गर्म पानी से कुल्ला करना चाहिए । इससे गला साफ हो जाता है । शेष बचे इमली के गूदे को किसी पवित्र नदी के किनारे पर चुपचाप रख दें । कुल्ला दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके करें ।

        बवासीर के मस्सों पर इमली के फूलों का रस निकालकर लगाने से दर्द में आराम आ जाता है । प्रायः पोंछकर चौराहे पर रखवा दें । भरपूर लाभ होगा । इमली के पत्तों को ठंडे पानी में भिगोकर आंखों पर बांधने से आंखों के रोग समाप्त हो जाते हैं । पानी से निकाले गए पत्ते घर से बाहर देहरी पर चुपचाप रख दें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ