गुर्दे की पथरी भगाने के 13 घरेलु उपाय

 जिन लोगों के मूत्र में कैल्शियम अधिक मात्रा में बनता है उनको पथरी जल्दी होती है । यह भिन्न - भिन्न प्रकार के छोटे - छोटे क्षारीय तत्व होते हैं ।


              

 Photo courtesy - wikipedia


  

गुर्दे की पथरी भगाने के 13 घरेलु उपाय 



जिन लोगों के मूत्र में कैल्शियम अधिक मात्रा में बनता है उनको पथरी जल्दी होती है । यह भिन्न - भिन्न प्रकार के छोटे - छोटे क्षारीय तत्व होते हैं । जो किन्हीं कारणों से मुत्राशय तथा मुत्रनली से नहीं निकल पाते और धीरे - धीरे एकत्र होकर पथरी का रूप ले लेते हैं । पथरी होने के बाद जब व्यक्ति मुत्र त्याग करता है तब से दर्द का अनुभव होता है । ऐसे में मुत्र धीरे - धीरे और रूककर बाहर आता है । 


इस बीमारी के घरेलू उपचार निम्न लिखित हैं । 



  1. चौलाई अथवा बथुआ के साग को अच्छी तरह धोकर पानी में उबालें और यह उबला हुआ पानी कपड़े से छान लें तथा इसमें कालिमिर्च , जीरा तथा जरा सा सेंधा नमक मिलाकर दिन में कई बार पियें कुछ ही सप्ताह में लाभ अवश्य मिलेगा ।
  2. चुकंदर को बारीक टुकड़ों में काटकर पानी में उबालें और वह पानी हल्का गुनगुना होने के बाद पीयें तथा भोजन के साथ खीरा अवश्य खायें । 
  3. सफेद प्याज को कूटकर कपड़े से उसका रस निकालें । सुबह खाली पेट पीयें । इससे पथरी जल्दी टूट टूटकर खत्म हो जायेगी । 
  4. जीरे के पाउडर को शहद के साथ लेने पर पथरी घुलकर पेशाब के साथ निकल जाती है। 
  5. प्रातःकाल खाली पेट कच्ची गाजर चबा - चबाकर खाने से पथरी में काफी आराम मिलता है। 
  6. सूखे आंवले का पाउडर बनायें और प्रातःकाल खाली पेट मुली पर लगाकर चबाचबाकर खायें । 
  7. अखरोट के छिलकों सहित पाउडर बना लें । 1-1 चम्मच चूर्ण सुबह - शाम ठंडे पानी से लें । 
  8. इलायची + शिलाजीत + पिपल तीनों बराबर मात्रा में लेकर चूर्ण बनायें और इसमें आवश्यकता नुसार मिश्री मिलाकर 1-1चम्मच चूर्ण सुबह - शाम सादे पानी के साथ लें । 
    1. गाजर + चुकंदर + ककड़ी + खीरा इन सभी का 1/4 गिलास रस मिलाकर और उसमें हल्का सा सेंधा नमक मिलाकर प्रतिदिन पीयें । c
  9. 1 तोला मेहंदी के हरे पत्तों को ढेड़ लि . पानी में उबालें जब पानी एक चौथाई रह जाये तब छानकर पीयें । 
  10. मूली के बीजों का चूर्ण 1 चम्मच शहद में मिलाकर चाटें । 
  11. दो चम्मच करेले के रस में सेंधा नमक और जरा शहद मिलाकर चाटें । 
  12. केले का तने का रस पथरी , कान दर्द और अधिक बका नियंत्रित करता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ