आँख दुखना , आँखों की सूजन एवं जलन भगाने के 14 घरेलु उपाय

अधिक ठंड , अधिक गर्मी , या आँखों में धूल जाने से या आँखों में किसी संक्रामक बीमारी के कारण दर्द होना शुरू हो जाता है और आँखें आ जाती हैं।



   Photo courtesy- pxhere.com

आँख दुखना , आँखों की सूजन एवं जलन भगाने के 14 घरेलु उपाय 


अधिक ठंड , अधिक गर्मी , या आँखों में धूल जाने से या आँखों में किसी संक्रामक बीमारी के कारण दर्द होना शुरू हो जाता है और आँखें आ जाती हैं । इस कारण आँखों से पानी निकलता है और आँखें लाल हो जाती है । आँखों में से कीचड़ निकलना शुरू हो जाता है । 

इस दर्द और सूजन को दूर करने के घरेलू नुस्खे निम्न हैं । 


  1. 1 तोला हल्दी को 1 पाव पानी में औटाकर कपड़ छन कर लें तथा ठंडा होने पर 1-1 बूंद आँखों में डालें इसी तरह हल्दी की गांठ को पत्थर पर पानी के साथ घिसें और सलाई से आँखों में लगायें । दर्द और सुजन में आराम मिलेगा । 
  2. सफेद प्याज का रस आँखों में लगाने से दर्द में कमी होती है । 
  3. त्रिफला चूर्ण , घी और शहद मिलाकर खाने से आँखों की बीमारी दूर होती है । 
  4. देशी गाय का घी आँख में लगाने से जलन दूर होती है । 
  5. हल्दी, फिटकरी और इमली के पत्तों को बराबर मात्रा में लेकर पीसें और उसकी पुल्टिस से आँखों की सेंक करें । 
  6. गुलाब जल में फुली फिटकरी डालकर आँखों को धोने से जलन एवं सूजन समाप्त होती है । 
  7. केवल गुलाबजल डालने से भी आँखों में राहत मिलती है ।
  8. शुद्ध देशी गाय के घी में थोडी सी काली मिर्च मिलाकर सुबह - शाम सेवन करें । 
  9. बथुए के रस को 1-1 बूंद करके आँखों में डालें। 
  10. 100 ग्राम गुलाब जल , 2 ग्राम फुली फिटकरी तथा रत्ती भर काली मिर्च का पेस्ट बनायें तथा आँखों में लगायें । 
  11. तुलसी के पत्तों का रस भी आखों में डालने से लाभ होता है । इसी प्रकार बेल की पत्तियों का रस भी लाभप्रद है । 
  12. त्रिफला चूर्ण का सेवन शहद के साथ करें तथा रात में भिगोये हुये त्रिफला के पानी से आँखे धोये । काफी आराम मिलेगा । 
  13. गुलाब जल , ताजे खीरे का रस और थोड़ा सा ठंडा दूध मिलाकर इसमें रूई के फोहो को भिगोकर पलकों के ऊपर रखें । 
  14. आँखों में अनार का रस डालने से भी काफी लाभ होता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ